यह कहानी है दसवीं क्लास में पढ़ने वाले विकास की
विकास विकास गांव के छोटे से स्कूल में पढ़ने वाला लड़का है जो की बहुत होशियार है उसके पिताजी रिक्शा चलाते हैं और इस कमाई से विकास को पढ़ाते हैं और अपना घर चलते हैं विकास के घर में उसके एक छोटी बहन और उसकी मां है पढ़ाई में होशियार होने की वजह से विकास के पिताजी ने विकास को बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास होने के लिए पास ही में एक कोचिंग ज्वाइन करवाई थी विकास को जाते हुए अभी 5-10 दिन ही हुए थे
एक दिन पहले विकास की कोचिंग में एक लड़की आती है जो की बहुत सुंदर और अच्छे थे जिसका नाम खुशी था विकास को खुशी से पहली नजर में प्यार हो गया था खुशी विकास को बहुत अच्छे लगने लगी थी और विकास मन ही मन खुशी के बारे में सोचने लगा धीरे-धीरे समय बीतता गया और विकास का मन पढ़ाई में लगा कम हो गया और वह कोचिंग में भी खुशी के बारे में सोचता और रात भर भी खुशी के ख्यालों में खोया रहता
विकास ने किया प्यार इजहार
एक दिन कोचिंग की छुट्टी के समय विकास ने घर जाती हुई खुशी को आवाज़ लगाई और रुकने को कहा तभी खुशी विकास की आवाज सुनकर रुक जाती है विकास खुशी के पास जाता है और उससे कहता है कि मैं आपको बहुत पसंद करता हूं और आप मुझे बहुत ज्यादा अच्छे लगते हो इस पर खुशी मुस्कुराती है और कहती है अच्छा मैं आपको अच्छी लगती हूं इस पर विकास गर्डन हिलाते हुए हां बोलता है फिर खुशी यह कहकर बात को टाल देती है कि मैं आपको सोच कर बताती हूं हालांकि खुशी भी विकास को बहुत पसंद करती थी पर उसने विकास को इंतजार करना उचित सम
खुशी का जवाब
5 7 दिन तक खुशी कोचिंग नहीं आई विकास ख्यालों में डूबा रहा की खुशी क्यों नहीं आ रही क्या हुआ होगा क्या खुशी उसे नाराज तो नहीं क्या खुशी में उसकी वजह से कोचिंग तो नहीं छोड़ दी यह सब सोच सोच कर विकास का दिमाग पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था
फिर एक दिन अचानक से विकास को कोचिंग में खुशी दिखती है तो मानो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता तो वह खुशी के पास जाता है और खुशी से पूछता है कि आप इतने दिन क्यों नहीं आए तब खुशी रहती है कि मैं अपनी मौसी के गई हुई थी तभी विकास उसे जवाब पूछता है तब खुशी मुस्कुराते हुए कहती है कि हां मुझे भी तुम पसंद हो बस फिर क्या था विकास ने अपने सभी दोस्तों को लंच में पार्टी दी और सबको मिठाई खिलाई और इसी के साथ की विकास और खुशी एक दूसरे के साथ रहने लगे और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे धीरे-धीरे यहां प्यार बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे में लीन हो गए
Leave a Reply