यह कहानी है शहर के एक छोटे से कोने में रहने वाले नितिन की जो की एक रोमांटिक लड़का था और हमेशा अपने सपनों में खोया रहता था वह बहुत ही सुंदर और अच्छा लड़का था नितिन एक बिल्डिंग के 9 फ्लोर पर रहता था एक दिन जब वह अपने काम से फ्री होकर लिफ्ट से नीचे जा रहा था तब उसके मुलाकात खुशबू से होती है जो की वही 4th फ्लोर पर रहती है खुशबू एक स्वतंत्र और सुंदर लड़की है जो कि अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती है
फिर से मुलाकात
अब नितिन हमेशा वही समय बाहर आने लगा जिस समय वह खुशबू से मिला था ऐसा करते-करते धीरे-धीरे उन दोनों के बीच बातचीत आरंभ हुई उन दोनों ने एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करें और ऐसा करते-करते उन दोनों की बातचीत बढ़ती गई उन दोनों को एक दूसरे से बातचीत करना अच्छा लगने लगा और उन दोनों ने एक दूसरे से दोस्ती का हाथ बढ़ाया
प्यार का इजहार
धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई एक दूसरे को पता ही नहीं चला एक दिन एक दिन नितिन ने हिम्मत करके खुशबू को मिलने के लिए कहा और कहा कि उसे कुछ बहुत ही जरूरी बात करनी है इस पर खुशबू ने भी मना नहीं किया और फिर अगले ही दिन दोनों एक दूसरे से मिले तब निखिल ने खुशबू से कहा कि वह उससे प्यार करता है और हमेशा उसके साथ रहना चाहता है
खुशबू का गुस्से भरा जवाब
निखिल के इस प्यार के इजहार पर खुशबू ने निखिल की तरफ गुस्से भरी निगाहों से देखा और उसे गुस्से भरी आवाज में डराते हुए कहां की यह तुम क्या बोल रहे हो इतना सुनकर निखिल स्तब्ध रह गया फिर कुछ देर निखिल की तरफ देखने के बाद खुशबू निखिल से कहती है कि अरे पागल मैं भी तुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं और मुझे भी तू बहुत ज्यादा पसंद है इतना सुनकर निखिल की धड़कने बहुत तेज हो जाती है और वहां बहुत ज्यादा खुश होता है और खुशबू को गले लगा लेता है
दोनों का मिलन
धीरे-धीरे दोनों का एक दूसरे से प्यार बढ़ता जाता है और वह दोनों एक दूसरे से शादी करने की बात रखते हैं इस पर निखिल और खुशबू दोनों ही राजी हो जाते हैं और दोनों ही एक दूसरे से शादी कर लेते हैं इस बस इसके बाद क्या था दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही खुशी-खुशी रहते हैं और इसी के साथ ही अपनी इस प्यारी सी कहानी का अंत होता है
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें हमेशा इस इंसान से प्यार करना चाहिए जो इंसान हमसे प्यार करें और जो इंसान हमसे प्यार करता है हमें हमेशा उसे खुश रखना चाहिए और हमेशा उसे समझना चाहिए
Leave a Reply